11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार खुलेगी सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल

11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार खुलेगी सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल

By Dipankar Shriwastaw | March 29, 2025 5:34 PM

सहरसा. गर्मी में सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 05585 सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार सहरसा जंक्शन से शाम 5:45 पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5:30 पर लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वहीं 05586 लोकमान्य तिलक सहरसा स्पेशल प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक से शाम 4:35 पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 12-12 ट्रिप चलायी जायेगी. लोकमान्य तिलक ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार खुलेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, जबलपुर, भुसावल के रास्ते लोकमान्य तिलक को जायेगी. हालांकि इस ट्रेन के बारे में खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. सिर्फ नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ……………………………………………………………………………………………… 31 जुलाई तक दानापुर-पुणे स्पेशल और एक अगस्त तक पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार सहरसा. सहरसा से दानापुर स्पेशल और सहरसा से पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. 03349/50 दानापुर-सहरसा डेली स्पेशल ट्रेन अब 31 जुलाई तक चलती रहेगी. यही ट्रेन दानापुर पहुंचने के बाद 12149/50 सुपर फास्ट बनाकर पूणे तक जाती है. इसके अलावा 22351/52 पाटलीपुत्र-बेंग्लूरू साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के रैक से ही 03387/88 बनकर चल रही पाटलिपुत्र-सहरसा साप्ताहिक ट्रेन अब 01 अगस्त तक चलती रहेगी. यहां बता दें कि रेल यात्रियों द्वारा इन दोनों ट्रेनों को अब सहरसा से ही रेगुलर ट्रेन के रूप में एक ही नंबर से चलाने की मांग की जा रही है. अभी इन ट्रेनों में सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय के यात्रियों को दो अलग-अलग टिकट लेना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है