Saharsa: स्टेट बैंक के लॉकर से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना और नेपाली करेंसी बरामद

Saharsa: स्टेट बैंक की बैजनाथपुर शाखा के लॉकर से चोरी मामले में एसआइटी ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से एक किलो से ज्यादा सोना और करीब साढ़े लाख नेपाली करेंसी बरामद की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2022 5:57 PM

Saharsa: जिले के भारतीय स्टेट बैंक की बैजनाथपुर शाखा के लॉकर से चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर गठित एसआइटी ने मामले का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक किलो से ज्यादा सोना और करीब साढ़े लाख नेपाली रुपये बरामद किये हैं.

Saharsa: स्टेट बैंक के लॉकर से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना और नेपाली करेंसी बरामद 2
Also Read: BPSC: भागलपुर-मुंगेर से जुड़े बीपीएससी पेपर लीक के तार, मुंगेर हत्याकांड का अभियुक्त निकला गिरोह का सरगना बैंक प्रबंधक ने दो किलो 700 ग्राम सोना चोरी की बात कही

जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक की बैजनाथपुर शाखा के प्रबंधक ललित कुमार सिन्हा ने स्थानीय थाने को लिखित आवेदन देकर अवकाश के दिन बैंक के सफाई कर्मी उमेश मल्लिक द्वारा 23 अप्रैल को करीब दो किलो 700 ग्राम सोना चोरी कर लेने की बात कही. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज देखने से की गयी.

Also Read: Jamui: अजय डैम में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत, रिश्ते में सभी बच्चे ममेरे-फूफेरे भाई पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी थी एसआइटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए बैजनाथपुर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की गयी. एसआइटी ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान और छापेमारी करते हुए चार अभियुक्तों को एक किलो से ज्यादा सोना और करीब साढ़े चार लाख नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Saharsa: विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल, एक गिरफ्तार एसआइटी ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एसआइटी ने उमेश मल्लिक, संजय साह, मुन्ना साह और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से क्रमश: 561.750 ग्राम सोने का जेवरात और 4,39,500 नेपाली करेंसी, 245.160 ग्राम और 321.730 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये हैं. यानी कुल 1128.640 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये हैं.

Also Read: Katihar: बारात जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत बैंक कर्मियों की लापरवाही से सफाई कर्मी को मिली सारी जानकारी

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त उमेश मल्लिक ने बताया कि बैंक में सफाई का काम करते थे. बैंक कर्मियों की लापरवाही से बैंक की सारी जानकारी मिल गयी. मौका पाकर बैंक लॉकर से सोना चोरी कर चंपत हो गया. हालांकि, पुलिस की तत्परता के कारण सोना बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version