कैसे WPL ने महिला क्रिकेट को बदल कर रख दिया, MI की कप्तान हरमनप्रीत ने खुलकर बताया
WPL 2026: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग को भारतीय महिला क्रिकेट को बदलने वाला बताया. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की भी जमकर तारीफ की.
WPL 2026: मुंबई इंडियंस (MI) और भारत की विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग के आने से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में सुधार हुआ है, क्योंकि मैचों की संख्या बढ़ने से उन्हें बड़े मंचों के लिए तैयार होने में मदद मिलती है. हरमनप्रीत शुक्रवार को नवी मुंबई में 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अभियान के शुरुआती मैच से पहले अपनी फ्रेंचाइजी की प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कह रही थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बात करते हुए, हरमनप्रीत ने याद दिलाया कि पहले मैचों की कमी ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को प्रभावित किया था, क्योंकि उन्हें सीमित अनुभव के साथ टीम इंडिया के उच्च दबाव वाले माहौल में उतारा गया था.
खिलाड़ियों के अनुभव में हुआ इजाफा
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, उतना ही आत्मविश्वास बढ़ता है. पहले सिर्फ एक ही कमी थी – हमारे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिलते थे. जब लड़कियां क्रिकेट जगत में आईं, तो वे नई थीं और उनका अनुभव सीमित था और अचानक वे टीम इंडिया का हिस्सा बन गईं. लेकिन जैसे-जैसे आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खेलते रहते हैं, आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है. WPL ने हमारे जीवन में ये बदलाव लाए हैं क्योंकि हमें अच्छे क्रिकेटरों के साथ और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला है. इसलिए हम और ज्यादा आत्मविश्वासी हो रहे हैं और दबाव वाली स्थितियों में खेलना सीख रहे हैं.’ How WPL transformed women cricket MI captain Harmanpreet Kaur explains in detail
विदेशी खिलाड़ियों को समझने का मिला मौका
हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ बड़े नामों के खिलाफ उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का मौका देती है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप यहां अच्छा खेलती हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी आपका सामना उन्हीं खिलाड़ियों से होगा. इसलिए, अगर आप यहां उनके खिलाफ अच्छा खेलती हैं, तो यह सबके दिमाग में हमेशा के लिए बस जाता है कि उस खिलाड़ी ने WPL में शानदार प्रदर्शन किया. तो, अगर आप WPL में अच्छा खेलती हैं और आपका सीजन अच्छा जाता है, तो आपके लिए रास्ते खुल जाते हैं.’
हरमनप्रीत MI की टॉप स्कोरर
पहले WPL खिताब और पिछले सीजन की जीत के साथ, हरमनप्रीत दो खिताबों के साथ WPL इतिहास की सबसे सफल कप्तान हैं. 27 मैचों और 26 पारियों में उन्होंने 40.52 के औसत और 143.5 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं, जिनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95* है. वह एमआई की शीर्ष रन-स्कोरर और महिला प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर पांचवीं सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है और उसके बाद क्रिकेट फैंस को महिला और पुरुषों के कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे.
जीतने की मानसिकता विकसित हुई
हरमनप्रीत ने कहा, ‘अगर आप जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ते हैं और उसी दिशा में काम करते हैं, तो इससे आपको और आपके देश को बहुत कुछ हासिल हो सकता है. डब्ल्यूपीएल ने मुझमें बहुत बदलाव लाए, खासकर मेरी सोच में, क्योंकि इससे पहले कुछ सीमाएं थीं, लेकिन जब मैं यहां आई और एमआई के साथ काम किया, तो सब कुछ बदल गया.’ बदली हुई मानसिकता के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एमआई कई सालों से आईपीएल खिताब जीत रही है और उसी से जीतने की मानसिकता आई. जब मैं उनके साथ बैठी थी, तो वे हमेशा यही सोचते थे कि हम किसी भी टीम को हराने या खिताब जीतने के लिए सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें…
Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल
चेहरे पर तमाचे जैसा…, Yuvraj Singh के 6 छक्कों को याद कर आज भी सिहर जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
