सलखुआ में ड्रग इंस्पेक्टर का औचक निरीक्षण, मेडिकल दुकानों की हुई सघन जांच

सलखुआ बाजार क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न मेडिकल दुकानों की गहन जांच की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 7:32 PM

सलखुआ. सलखुआ बाजार क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न मेडिकल दुकानों की गहन जांच की गयी. जांच का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी मेडिकल दुकान से अवैध दवाइयों अथवा नशीले पदार्थों की बिक्री तो नहीं की जा रही है. ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानों में रखी दवाओं के स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस, एक्सपायरी डेट एवं बिक्री से संबंधित अभिलेखों की बारीकी से जांच की. कई दुकानदारों को दवाओं के सही रख-रखाव, बिल अनिवार्यता और नियमों के पालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. जांच अभियान के दौरान अपराध निरोधक समिति के थाना अपर अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की नियमित जांच से अवैध दवाइयों और नशीले पदार्थों के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा. हालांकि जांच के दौरान मेडिकल दुकान से प्रतिबंधित या अवैध दवा मिलन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है