Numerology: इस मूलांक में जन्मी लड़कियां पैसे बचाने में होती हैं माहिर, जीवन में लिया गया हर फैसला होता है सही साबित
Numerology: अंक ज्योतिष में कुछ ऐसे तारीखों का जिक्र मिलता है जिसमें पैदा होने वाली लड़कियों को पैसे बचाना काफी अच्छे से आता है. इस मूलांक की जो लड़कियां होती हैं उनकी सबसे खास बात होती है कि इनमें किसी भी चीज को लेकर फैसला लेने की काबिलियत दूसरों से बेहतर होती है.
Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैदा होने वाली लड़कियां अपने आप में काफी ज्यादा खास होती हैं. आज जिस मूलांक की लड़कियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ये कई तरीके से खास होती है. इनकी पहली खासियत होती है कि इन्हें पैसों की बचत करना आता है और दूसरी खासियत यह होती है कि इन्हें चीजों को लेकर फैसला लेना भी काफी अच्छे से आता है. तो चलिए इस मूलांक और इसमें पैदा होने वाली लड़कियों के बारे में बाकी सारी बातें भी विस्तार से जानते हैं.
किस मूलांक की लड़कियों को आता है पैसों की बचत करना
आज हम जिस मूलांक की बात कर रहे हैं वह है मूलांक 8. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका भी मूलांक 8 है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इन तारीखों में जिस भी लड़की का जन्म होता है वे पैसे बचाने के मामले में बाकी सभी से बेहतर होती हैं. यह एक मुख्य कारण है कि जीवन में इन्हें कभी भी पैसों की कमी या फिर पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम्स से जूझना नहीं पड़ता है.
शनि होता है इनका ग्रह स्वामी
अंक ज्योतिष के अनुसार जिस भी लड़की का मूलांक 8 होता है उनपर शनि ग्रह की खास नजर और कृपा होती है. इन्हें इनके कर्मों और न्याय प्रियता के लिए भी समाज में काफी ज्यादा प्यार और इज्जत मिलती है. इस मूलांक की जो भी लड़कियां होती हैं वे काफी ज्यादा मेहनती स्वभाव की होती है और कभी भी मेहनत का नाम सुनकर पीछे नहीं हटती है और न ही घबराती है. सफलता पाने के लिए इस मूलांक की लड़कियों को काफी मेहनत करना पड़ता है लेकिन अंत में जाकर ये बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर ही लेती हैं.
हर हालात का सामना करने के लिए तैयार
मूलांक 8 की जो भी लड़कियां होती हैं वे दिमाग से काफी ज्यादा तेज और चालाक होती हैं. इनके सामने कोई भी हालात क्यों न आ जाए ये हर हालात का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास भी कूट-कूटकर भरा होता है जिस वजह से ये बिना डरे और बिना घबराये कठिन से कठिन हालात का सामना कर लेती हैं.
पैसों की बचत करने में एक्सपर्ट
जिसे कि हमने आपको पहले भी बताया कि मूलांक 8 की जो लड़कियां होती है वे पैसे बचाने के मामले में एक्सपर्ट होती हैं. ये शादी से पहले अपने और शादी के बाद अपने पति के पैसों को काफी अच्छे से बचाकर रखना जानती हैं. अपने पति के जीवन में और उनके लिए गए फैसलों में इनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आप इन लड़कियों के हाथों में कितने भी पैसे क्यों न दे दें, ये उसे बेकार में कभी खर्च नहीं करती है. इन्हें इस बात की समझ काफी अच्छे से होती है कि आखिर पैसों का इस्तेमाल कब और कैसे करना है.
यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग होते हैं पैसों के बादशाह, हमेशा साथ रहती है किस्मत और सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
