बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव में शुभम भास्कर और गुड़िया रानी देंगे प्रस्तुति

नवनिर्मित पीसीसी ढलाई सड़क में पाइप लगवाने का आग्रह

By Dipankar Shriwastaw | September 4, 2025 5:47 PM

कल होगा बाबा गणिनाथ गोविंद के प्रथम पूजनोत्सव का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिमरी बख्तियारपुर में इस वर्ष पहली बार श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रथम पूजनोत्सव बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जायेगा. यह ऐतिहासिक आयोजन शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के राजदेवी विवाह भवन, बजरंग बली चौक, कानू टोला में संपन्न होगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ गोविंद की पूजा-अर्चना से होगी और समापन विशाल भंडारा वितरण के साथ किया जायेगा. आयोजन समिति ने बताया कि इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इस अवसर पर भक्ति संगीत की विशेष प्रस्तुति होगी. प्रसिद्ध गायक शुभम भास्कर और लोकप्रिय लोकगायिका गुड़िया रानी अपने मधुर स्वरों से भक्तिमय वातावरण तैयार करेंगी. आयोजन समिति का कहना है कि कलाकारों की प्रस्तुति से यह समारोह अविस्मरणीय बन जायेगा. पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रखंड क्षेत्र स्थित बलवा हाट में एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति सदस्यों ने बताया कि बाबा गणिनाथ गोविंद समाज सुधार और मानवता के प्रतीक माने जाते हैं. उनकी शिक्षाएं और आदर्श आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रही है. आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा गणिनाथ गोविंद के इस प्रथम पूजनोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है