33 हजार पुराना तार बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति होगी निर्बाधः ईई

33 हजार पुराना तार बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति होगी निर्बाधः ईई

By Dipankar Shriwastaw | December 1, 2025 6:19 PM

आज से दस दिनों तक सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे नवहट्टा व सत्तरकटैया में आपूर्ति रहेगी बाधित सहरसा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र सत्तरकैटया, 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र नवहट्टा तक 33 हजार पुराना तार को बदलकर नया तार लगाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिस जगह पर पोल की आवश्यकता है, उस जगह पर पोल भी लगाया जा रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रहेगी व किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. दोनों प्रखंडों में बरसात के दिनों में ब्रेकडाउन होने की संभावना अधिक बनी रहती है. जिससे उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है. पुराने एवं जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाने से विद्युत की आपूर्ति सुचारू होगी. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओ से आग्रह किया कि दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र सत्तरकैटया, 33/11 केवीं विद्युत शक्ति उप केंद्र नवहट्टा तक विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम के तीन बजे तक बंद रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पहले ही बिजली से संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लें. जिससे किसी भी परेशानी का सामना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है