विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर हुआ कार्यक्रम , दी गयी विस्तृत जानकारी
विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस पर हुआ कार्यक्रम , दी गयी विस्तृत जानकारी
सहरसा . विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा कल्याण समिति, प्रधान कार्यालय सरकार द्वारा सचालित कोसी क्षेत्रीय आवासीय मध्य विद्यालय पटुआहा में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान महासचिव मुकेश कुमार, कोषअध्यक्ष दिलीप कुमार साह, काउंसेलर सुनील ठाकुर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अबू सालेह, प्रो सुनील कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संस्थान महासचिव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया. महासचिव ने जानकारी दी कि संस्थान अध्यक्ष मोहन कुमार को डाउन सिंड्रोम पैरेंट ऐसोसिएशन के सहयोग से आयोजित नई दिल्ली के कार्यक्रम मैं भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. विश्व सिंड्रोम दिवस के अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट ने बताया कि यह एक अनुवांशिक स्थिति है. 21वें गणसूत्र की अतिरिक्त कमी होती है. इसमें शरीर एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है. डाउन सिंड्रोम के लक्षण छोटे सर एवं चिपटी नाक आंखों का ऊपर आना व उठा हुआ कान मानसिक विकास में देरी, मांसपेशियों की कमजोरी, हृदय सहित अन्य शारीरिक समस्याएं हैं. इससे बचने के लिए गर्भवती महिला को गर्भधारण के समय से बच्चे जन्म लेने तक चिकित्सक से परामर्श के अनुसार रहना चाहिए. कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक शिवराम शर्मा, दयानंद कुमार, अजय प्रसाद साह, अनीता भारती, टुन्नी कुमारी, उपेंद्र साह, दिशा केंद्र के लाभार्थी के अभिभावक, आरती कुमारी, शत्रुघ्न साह के सहयोग से संपन्न हुआ. इस मौके पर दिशा के लाभार्थियों के बीच परिवहन भत्ता की राशि का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
