मेधावी छात्रों को ही निजी संस्थान दिया करते हैं विशेष तवज्जो
मेधावी छात्रों को ही निजी संस्थान दिया करते हैं विशेष तवज्जो
स्नातकोत्तर केंद्र हिंदी विभाग ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सहरसा . स्नातकोत्तर केंद्र उत्तरी परिसर हिंदी विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. समारोह की शुरुआत विभाग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने केक काट कर किया. वहीं इस मौके पर प्राध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते विभाग के अध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने मौजूदा दौर में शिक्षा के हो रहे व्यवसायीकरण पर अफसोस जाहिर करते कहा कि आज सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक से लेकर उच्चतर कक्षाओं में जहां छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर रह रही है. वहीं दूसरी ओर निजी कोचिंग संस्थानों में छात्रों की बाढ़ सी आ गयी है. ऐसे संस्थानों का एक मकसद तो पैसे की उगाही करने का है. वहीं दूसरी ओर ऐसे संस्थान गरीब बच्चों का आर्थिक दोहन करने से भी बाज नहीं आते. ऐसे संस्थानों द्वारा कमजोर छात्रों के मेधा का विकास कैसे हो, इस पर तनिक भी विचार नहीं किया जाता. बल्कि मेधावी छात्रों को ही ऐसे संस्थान विशेष तवज्जो दिया करते हैं. वहीं दूसरी ओर आज के अभिभावक भी आरंभ से ही अपने बच्चों के दिमाग में बस एक बात डाले रहते हैं कि उन्हें हर परीक्षा में 80 से 90 प्रतिशत हासिल करना है. बच्चों के कोमल मस्तिष्क में डाला गया यह बोझ उन्हें स्वार्थी बना देता है. ऐसे बच्चे ना तो बड़ो का सम्मान करना जानते है एवं ना ही छोटो को स्नेह देने की आकांक्षा उनमें बाकी रहती है. ऐसे बच्चे भले ही आगे चलकर उच्च पद हासिल कर लें. लेकिन जीवन की छोटी-मोटी समस्याओं से ही वे घबरा जाते हैं. आज बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति भी बेहद बढ़ी है. इसका एक कारण मौजूदा शिक्षा व्यवस्था भी है. डॉ प्रवीण ने कहा कि इतने निराशाजनक स्थिति के बाद कुछ सकारात्मक स्थिति भी है. इस क्रम में उन्होंने गरीबों व मेधावी बच्चों के वास्ते आनंद सर द्वारा संचालित सुपर 30 आईपीएस विकास वैभव द्वारा संचालित लेटअस इंस्पायर बिहार सहित बोधगया एवं पश्चिमी चंपारण में कई स्वंय सेवी संगठनों द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा दिये जाने की विस्तृत रूप से चर्चा की. आयोजित कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ सिद्धेश्वर कश्यप ने किया. वहीं कार्यक्रम के संयोजकत्व के दायित्व का निर्वहन विभाग की छात्रा अक्षिता कुमारी, ज्योति कुमारी, गौरव कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपेंद्र कुमार ने किया. मौके पर अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी, लवली कुमारी, लाडली कुमारी, नीतू कुमारी, निक्की कुमारी, शारदा कुमारी, तनु प्रिया, गुड़िया कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अंकेश कुमार के अतिरिक्त स्नातकोत्तर केंद्र के वरीय सहायक सत्य प्रकाश झा, आशीष कुमार, प्रभात कुमार एवं सेवानिवृत्त कमी॔ शिवजी कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
