स्पेशल नहीं, अब नियमित चलेगी सुपौल-सहरसा-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि दानापुर से सहरसा के रास्ते सुपौल तक जाने वाली 03388/87 स्पेशल ट्रेन अब नियमित रूप से चलेगी.

By Dipankar Shriwastaw | September 3, 2025 6:57 PM

रेलवे बोर्ड ने दानापुर पुणे सुपरफास्ट ट्रेन को सुपौल से नियमित चलाने की दी मंजूरी

सहरसा. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि दानापुर से सहरसा के रास्ते सुपौल तक जाने वाली 03388/87 स्पेशल ट्रेन अब नियमित रूप से चलेगी. रेलवे बोर्ड ने दानापुर सुपौल स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही सुपौल दानापुर चलने वाली स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से पुणे तक एक ही नंबर से चलेगी. मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने इस ट्रेन को नियमित करने के लिए रेल मंत्री से मिलकर प्रस्ताव रखा था. जिससे रेलवे बोर्ड ने बीते दो सितंबर को मंजूरी दे दी. 03387/88 दानापुर सहरसा सुपौल ट्रेन स्पेशल के रूप में चलायी जा रही थी. सहरसा से दानापुर के बीच स्पेशल के नाम पर एसी एवं स्लीपर कोच में यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा था. यात्रियों ने सांसद के समक्ष इस ट्रेन को नियमित करने की मांग उठाई थी. 03387/ 88 सुपौल सहरसा दानापुर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जा रही है. दानापुर पहुंचने के बाद यह ट्रेन 12149/ 50 सुपरफास्ट ट्रेन बनकर पुणे तक जाती है. ट्रेन के नियमित करने के बाद अब यह ट्रेन सुपौल से सहरसा के रास्ते पुणे तक सुपरफास्ट बनकर एक ही नंबर 12149/50 से चलेगी. अब यात्रियों को सुपौल से पुणे तक का सीधा सफर होगा एवं इसके साथ किराए की भी बचत होगी. वहीं यात्रियों को सहरसा से पुणे तक जाने के लिए दो बार आरक्षण की भी जरूरत नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है