25 हजार रुपये का इनामी वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनामी वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
अपराधी चंदन कुमार पर दर्ज हैं कई संगीन मामले सहरसा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 25 हजार रुपये के इनामी वांछित कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि रविवार को बिहरा थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जिले के इनामी वांछित अपराधी चंदन कुमार को रहुआ चौक से गिरफ्तार किया गया. अपराधी चंदन कुमार पिता कमलेश्वरी यादव बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली वार्ड नंबर 13 का निवासी है. उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे. जिसमें हत्या का प्रयास और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि चंदन कुमार का आपराधिक इतिहास है. चंदन कुमार के खिलाफ पूर्व से बिहरा थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया है. टीम में बिहरा थाना के प्रभारी निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला व जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.फोटो – सहरसा 19 – प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
