निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : डीआरएम

निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : डीआरएम

By Dipankar Shriwastaw | September 14, 2025 6:04 PM

सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, कर्मियों को दिए निर्देश सिमरी बख्तियारपुर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा निर्माण कार्य तेजी से जारी है. रविवार को डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. सर्कुलेटिंग एरिया और बिल्डिंग का लिया जायजा रविवार को डीआरएम अपने विशेष सैलून से प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उतरे और प्लेटफॉर्म सहित पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया तथा नवनिर्मित बिल्डिंग का जायजा लेते हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ पदाधिकारियों और निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों को काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया. कोताही बर्दाश्त नहीं : डीआरएम निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि स्टेशन के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में पूर्व से बने सार्वजनिक शौचालय को अन्य जगह स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया. बताया गया कि स्टेशन का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रस्तावित था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. डीआरएम ने बताया कि स्टेशन का उद्घाटन बहुत जल्द किया जायेगा. इस मौके पर आईओडब्लू स्नेह रंजन सहित अन्य रेल अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है