15 वर्ष पहले भी नीतीश कुमार का राज था, आज भी है और कल भी रहेगा : डॉ दिलीप जयसवाल
15 वर्ष पहले भी नीतीश कुमार का राज था, आज भी है और कल भी रहेगा : डॉ दिलीप जयसवाल
एनडीए का सहरसा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित एनडीए के अन्य नेताओं ने की शिरकत सहरसा . एनडीए सहरसा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्र देव मुखिया ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता विजय बसंत, राजीव रंजन साह, शिवभूषण सिंह ने किया. कार्यक्रम में गठबंधन दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन द्वारा राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस कड़ी में अब तक एक 143 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं खासकर महिलाओं की संख्या को देखते अब लगने लगा है कि महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है. महिलाएं अब खुलकर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोगों को उनके अधिकार सहित सुविधाएं मिल रही है. आज घर-घर बिजली पहुंच चुकी है. जिस बिजली के लिए लोग तरस रहे थे, वह अब लोगों के घरों में प्रकाश फैला रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग तक को मुफ्त बिजली देने का काम भी शुरू कर दिया है. लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. सड़कों का जाल बिछ गया है. पूल पुलियों का निर्माण हो रहा है. यातायात काफी सुगम हो चुका है. वर्ष 2005 से पूर्व जो गड्ढों में सड़क दिखाई पड़ रही थी, इन सड़कों के अलावे सड़कों का जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है बिहार की महिलाओं को अब बिहार में नौकरी मिल रही है. उन्होंने मंच से गीत गाते कहा कि 15 वर्ष पहले भी नीतीश कुमार का राज था, आज भी है और कल भी रहेगा. वहीं उन्होंने ना नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम पर विकास के नाम पर एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सबसे पहले महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में लड़कियों को आगे लाने के लिए साइकिल योजना चला कर लड़कियों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित किया. आज महिलाएं पूरे राज्य में अपना परचम लहरा रही है. उन्होंने मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं से कहा कि महागठबंधन दल के नेता तरह-तरह के प्रलोभन देने आयेंगे, वादा करेंगे लेकिन उनके झांसे में नहीं आना है. एनडीए गठबंधन के हर उम्मीदवार को जीत दिलानी है. जिससे फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने एवं आम लोग चैन की जिंदगी जी सके. पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने समर्थकों की भीड़ देख उत्साहित होते कहा कि नीतीश कुमार बिहार की जरूरत हैं, इन्हें फिर से कुर्सी पर बिठाना हम सभी का दायित्व है. लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कहा कि एनडीए का लक्ष्य 2025 में 225 सीटों पर जीत का है, जो आप लोगों के सहयोग से आगामी विधानसभा में पूरा होने वाला है. इसके लिए अभी से जुट जायें. रालोमा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में जो जनता की सेवा की है, उसे देखते हुए एनडीए उम्मीदवार को ही सभी मतदान करें. उनके नेता ने जो तय किया है उसे पूरा करने में पूर्ण सहयोग दें. हम युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार सुमन ने कहा कि विपक्ष के नेता बहकाने में लगे हैं. लेकिन हम सभी एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी सरकार बनाने में जी जान से जुट जायें. महिषी विधायक गुजेश्वर साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विश्वकर्मा हैं. पूरे विश्व में महिलाओं का सशक्तिकरण सिर्फ बिहार में ही हुआ है. आज उनके नेतृत्व में पंचायती राज से लेकर अन्य संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ लेते महिला आगे बढ़ रही हैं. कार्यक्रम में पहुंचे हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का अभूतपूर्व काम हो रहा है. शहर के मत्स्यगंधा में 98 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय टूरिस्ट स्थल बनने का कार्य शुरू हो चुका है. ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में कार्य काफी आगे बढ़ चुका है. इसके शिलान्यास के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सहरसा आने वाले समय में शहरों का शाह बनेगा. कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, लोजपा आर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, हम जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव, रालोमा प्रदेश महासचिव शिवेंद्र सिंह जिशू, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, नगर निगम महापौर बेन प्रिया, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष रेणु सिन्हा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौधरी उर्फ माधव जी, चंदन बागची, डॉ शिलेंद्र कुमार, स्मिता सिन्हा, सरिता पासवान, चंदन बागची, अमीर राम, कुमार गौरव पान सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच व्यवस्था में डॉ शशि शेखर झा, भैरवानंद झा, अनमोल भगत, सुमित सिन्हा, सुशील यादव, अक्षय झा, अमर यादव, सीमा गुप्ता, पवन यादव, युगल किशोर अग्रवाल, अमीर राम, अमर ज्योति जयसवाल, रितेश रंजन, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा सहित हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
