अखबार विक्रेता को ऑटो ने मारा जोरदार टक्कर, जख्मी

अखबार विक्रेता को ऑटो ने मारा जोरदार टक्कर, जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | March 18, 2025 6:03 PM

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियापुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर – बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के बलवाहाट मुख्य बाजार में सोमवार की देर शाम एक बाइक सवार अखबार विक्रेता को तेज रफ्तार अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे अखबार विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अखबार विक्रेता बलवाहाट थाना क्षेत्र के कांठो पंचायत के सिसौनी गांव के वार्ड संख्या चार निवासी स्व. सीताराम केवट के 45 वर्षीय पुत्र रमेश केवट हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जख्मी रमेश बलवाहाट मुख्य बाजार में ही एक दुकान चलाता है. सोमवार की देर शाम वह अखबार का रुपया कलेक्शन कर अपनी दुकान पर आ गया. जहां से वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे स्थानीय लोग और बलवाहाट पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं बलवाहाट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीएनजी ऑटो और चालक को पकड़ लिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही कांठो पंचायत के पंसस परितोष कुमार अंशु ने सदर अस्पताल पहुंच कर उसका हालचाल जाना और चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है