एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चलाया अभियान, घर-घर दे रहे आमंत्रण पत्र

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को भेड़धरी में भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विशेष अभियान चलाया.

By Dipankar Shriwastaw | September 3, 2025 6:29 PM

सहरसा. आगामी आठ सितंबर को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को भेड़धरी में भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की एवं सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र प्रदान किया. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ना, आगामी रणनीतियों पर विचार करना एवं एनडीए के मूल्यों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन की सफलता के लिए पूर्ण समर्पण का परिचय दिया एवं इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में जिला महामंत्री भैरव झा, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष अभिनव कुमार, विजय वसंत, नगर मंडल पूर्वी महामंत्री सूरज मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष विनय शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है