सोशल मीडिया पर प्यार के बाद दो बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार
सोशल मीडिया पर प्यार के बाद दो बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार
पति और ससुर ने शिकायत कर वापसी की लगायी गुहार कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बरियाही कमलपुर निवासी श्रवण कुमार की दो बच्चों की पत्नी सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद छपरा जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति श्रवण कुमार के पिता सुरेंद्र मुखिया ने बनगांव थाना में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार कमलपुर निवासी सुरेंद्र मुखिया के पुत्र श्रवण कुमार की शादी 14 बर्ष पूर्व नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोलपाड़ निवासी बैठू मुखिया की पुत्री सावो देवी के साथ हुई थी इस बीच दोनों को दो पुत्र भी हुआ था. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ने पर श्रवण कुमार कमाने के लिए अक्सर दूसरे राज्यों मे जाने आने लगा. इस बीच आठ माह से श्रवण कुमार मुम्बई में मजदूरी कर रहा था. पीड़ित श्रवण कुमार के परिजनों ने बताया कि पति के गैर मौजुदगी में सावो देवी ने क्षेत्र के कई संस्था से रोजगार करने के नाम पर ग्रुप लोन भी ले रखा था. कुछ दिन पूर्व अकेले रह रही बहु सावो देवी अपने सास ससुर को अपने पिता के घर नवहट्टा जाने की बात कह घर से निकली. बाद में नवहट्टा अपने पिता के घर नहीं पहुचने की जानकारी मिलने पर सावो देवी के पिता बैठू मुखिया ने अपने समधी सुरेंद्र मुखिया पर ही सावो देवी को मारकर गायब करने का आरोप लगाते बनगांव थाना मे शिकायत कर दी. जिसके बाद मुम्बई में रह रहे सावो देवी के पति श्रवण कुमार को पता चला कि उसकी पत्नी नवहट्टा जाने के बदले छपरा जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के किसी युवक से सोशल मीडिया पर प्यार हो जाने के कारण फरार हो गयी है. जिसके बाद सुरेंद्र मुखिया अपने तीन सहयोगी के साथ फुलवरिया पहुंचे. जहां सावो देवी ने अपने ससुर को पहचानने से इंकार कर दिया और तीनों से मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद सुरेंद्र मुखिया ने सहरसा अपने घर आकर बनगांव थाना मे अपनी आपबीती बताते उचित कारवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
