आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर हुआ राख

आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर हुआ राख

By Dipankar Shriwastaw | March 17, 2025 6:00 PM

सोमवार सुबह लगी आग, आसपास के लोगों ने आग पर पाया काबू सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत अंतर्गत अंधरी गांव के वार्ड संख्या 16 में सोमवार की सुबह आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक लोगों के फूस का घर जलकर राख हो गया. वहीं आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड के पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को घटना से अवगत कराया है. इधर आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मो नवीज, मो रजाक, मो कलाम, मो इकरम, मो इरफान, मो नूर सलाम, मो अब्दुल रहमान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के फूस के घर में रखा राशन, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे कांठो पंचायत के पंसस परितोष कुमार अंशु ने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है