25 सौ से अधिक बच्चों ने परीक्षा में लिया भाग
25 सौ से अधिक बच्चों ने परीक्षा में लिया भाग
पब्लिक स्कूल्स वेल्फेयर सोसायटी ने किया प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित सहरसा . पब्लिक स्कूल्स वेल्फेयर सोसायटी कोशी रेंज द्वारा रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा का संचालन मनोहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनोहर मध्य विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसौल सोनवर्षी राज परीक्षा केंद्र पर किया गया. जिला मुख्यालय परीक्षा केंद्र के लिए केन्द्राधीक्षक बमशंकर चौपाल एवं रोशन कुमार, सहसौल परीक्षा केंद्र के लिए केन्द्राधीक्षक मुरारी कुमार को बनाया गया. सभी परीक्षा केंद्रों में कुल मिलाकर लगभग 25 सौ परीक्षार्थी 25 अलग-अलग विद्यालयों से सम्मिलित हुए. परीक्षा तीन पालियों में ली गयी. परीक्षा के सफल संचालन में सोसाइटी अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार रंजन, सचिव अरुण कुमार साह, परीक्षा संयोजक सुभाष कुमार सुमन, प्रवक्ता गौतम राज, अंकेक्षक चन्द्रशेखर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य उमेश कुमार साह, अरविंद कुमार गुप्ता, सदस्य संतोष कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मो मिस्टर जी, बलराम कुमार झा, उमेश कुमार पंडित, संजीत राज, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, श्रवण कुमार, लखन लाल व प्रवीण कुमार का सराहनीय योगदान रहा. सचिव अरूण कुमार साह ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारना व अनजान छात्र-कात्राओं के बीच प्रतियोगिता करा कर उनके मनोबल की ऊंचा करना है. प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है. साथ ही इसमें सभी सफल बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
