अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में एमएलटी कॉलेज बना विजेता

अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में एमएलटी कॉलेज बना विजेता

By Dipankar Shriwastaw | September 14, 2025 5:53 PM

एसएनएसआरकेएस कॉलेज बना उप विजेता सहरसा. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया. इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिंह ने की. मंच संचालन डॉ आर्य सिंधु ने किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय व एमएलटी कॉलेज के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मैच में एमएलटी कॉलेज ने सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय को एक गोल से पराजित कर विजेता कप पर अपना कब्जा किया. खेल के इस समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीडा निर्देशक डॉ अबुल फजल व उप क्रीड़ा निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार मौजूद रहे. मैच में चयनकर्ता की भूमिका में डॉ संजीव कुमार झा व प्रो मुन्ना कुमार ने अपनी भूमिका निभाई. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कीड़ा पदाधिकारी डॉ रामनरेश पासवान, हॉकी संघ अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार झा, मैच रेफरी रश्मि सोरेन, प्रियांशु राज, प्रमोद कुमार झा, बृजेश कुमार ने अपनी भूमिका अदा की. प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिंह ने कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही रहता है. इसमें उदास होने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप सभी खिलाड़ी आगे मैच खेलने की तैयारी में लग जायें. विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ रामानंद सदा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुमार, डॉ शाहिद हुसैन, डॉ सुलेखा, डॉ ममता, डॉ रीना कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, उदय कुमार, ओमप्रकाश पंडित, बब्बन सिंह, सत्यनारायण यादव सहित खिलाड़ी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है