विधायक संजय सिंह ने मंत्री नितिन नवीन से की मुलाकात

विधायक संजय सिंह ने मंत्री नितिन नवीन से की मुलाकात

By Dipankar Shriwastaw | December 2, 2025 6:43 PM

क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह ने बिहार विधानसभा में पथ निर्माण सह नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की. विधायक ने मंत्री को उनके नए दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई. बताया जाता है कि सड़क निर्माण, शहरी विकास, आवास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कई लंबित परियोजनाओं को गति देने के विषय में विधायक ने मंत्री को अवगत कराया. इस मौके पर विधायक संजय सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सिमरी बख्तियारपुर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आये. मंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना है और प्रत्येक मुद्दे पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है