शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | September 13, 2025 5:47 PM

सलखुआ . आठ महीना पूर्व शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग को सलखुआ पुलिस ने बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लड़की की मेडिकल जांच व 164 बयान कराया गया. वहीं विगत 3 जनवरी को थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि कनरिया थाना क्षेत्र के घोंघसम निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र चंद्रशेखर यादव उर्फ कैला सलखुआ थाना के एक गांव से शादी की नीयत से एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. जिसे गांव की एक महिला ने देखा था. सगे-संबंधी के यहां खोजबीन के बाद 3 मार्च को पीड़ित अभिभावक ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग मामले में शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की की बरामदगी अररिया जिला के नरपतगंज थाना के फुलहा गांव से कर ली गयी है. वहीं भगाये जाने का नामजद आरोपी चंद्रशेखर यादव उर्फ कैला पिता रामचंद्र यादव, ग्राम घोघसम थाना कनरिया, जिला सहरसा की गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा थाना में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर लड़का को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय के सुपुर्द करने तथा लड़की को बरामद कर मेडिकल एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान के लिए अनुसंधान कर्ता केपी यादव दोनों को न्यायालय सहरसा ले गये हैं. लड़की गर्भवती बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है