विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फंदे से लटका मिला शव

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By Dipankar Shriwastaw | September 16, 2025 5:50 PM

पति बाहर रहकर करता था मजदूरी सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत में मंगलवार को एक 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका का शव घर में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी गयी. मिली जानकारी के अनुसार खजुराहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मुकेश सादा की पत्नी ममता देवी का शव मंगलवार की सुबह घर में फंदे के सहारे लटका हुआ था. परिजनों के अनुसार मृतका का पति मुकेश सादा जो कि परदेश में मजदूरी का काम करता है. मंगलवार की सुबह अपनी बहन को फोन पर पत्नी ममता देवी से बात कराने को कहा. फोन देने घर जाने पर ममता देवी को फंदे से लटका देख परिजनों को घटना की जानकारी मिली. इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है