अस्पताल के सामने संचालित महावीर नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड अवैध

अस्पताल के सामने संचालित महावीर नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड अवैध

By Dipankar Shriwastaw | March 18, 2025 5:51 PM

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, कहा अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर होगी कार्रवाई सौरबाजार . जिलाधिकारी के निर्देश पर सौरबाजार प्रखंड में संचालित अवैध नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच उपसमाहर्ता सह अंचलाधिकारी धीरज कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. जिसमें लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने पर सभी कागजात और संचालक योग्य पाया गया. जबकि सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल के सामने संचालित महावीर नर्सिंग होम और उसके अंदर संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरी तरह अवैध पाया गया. जिसके आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर अंचलाधिकारी की अनुशंसा पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि जांच के बाद उक्त नर्सिंग होम संचालक द्वारा बोर्ड हटा लिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल के सामने संचालित महावीर नर्सिंग होम के संचालक ललन भगत उनके पुत्र और अल्ट्रासाउंड मशीन संचालक पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के क्रम में महावीर नर्सिंग होम और उसके अंदर संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध पाया गया. जिस पर बिहार क्लिनिकल स्टेबिलिटी अधिनियम 2013 के तहत विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि इसके अतिरिक्त भी सौरबाजार, बैजनाथपुर, समदा बाजार,कांप बाजार समेत सभी चौक चौराहे पर अवैध मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा है. जहां योग्य चिकित्सक और संचालक नहीं रहने के कारण मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है. साथ ही वहां पहुंचने वाले मरीजों से अवैध वसूली भी की जाती है. ऐसे संस्थानों की जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है