मिथिला सहित देश के बड़ें संतो में एक थे लक्ष्मीनाथ गोस्वामी

मेमोंटो के रूप में संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी का चित्र एवं उनके रचित पुस्तक को डीआईजी सहित अन्य अतिथियों को भेंट किया

By Dipankar Shriwastaw | December 4, 2025 6:30 PM

54 वां परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह का डीआईजी ने किया उद्घाटन कहरा संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी कुटी बनगांव परिसर में गुरुवार को 54वां परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ किया गया. तीन दिवसीय स्मृति पर्व समारोह का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के डीआईजी मनोज कुमार, अवकाश प्राप्त आईएएस उदयकांत झा ने संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीआईजी मनोज कुमार ने संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी को मिथिला सहित देश के बड़ें संतो में एक बताया. जिसके मानवीय कल्याण एवं सादगी को लेकर देश विदेशो में भी प्रसिद्धी पायी है. उनके रचित श्लोकों में गहरी आध्यात्मिक भावना छुपी हुई है. उन्होंने लोगो को इससे प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों ने भी संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते लोगों को भी सामाजिक सुधार एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम के पूर्व एवं कार्यक्रम के बाद भजनियों एवं गायक कलाकारों द्वारा संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के रचित आध्यात्मिक चौपाई सहित अन्य आध्यात्मिक गीतो से अथितियों एवं श्रोताओं को आनंदित करते रहे. कार्यक्रम से पूर्व संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी स्मृति पर समारोह के आयोजनकर्ताओं ने आगंतुक अतिथियों को पाग, चादर पहनाकर सम्मानित किया एवं मेमोंटो के रूप में संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी का चित्र एवं उनके रचित पुस्तक को डीआईजी सहित अन्य अतिथियों को भेंट किया. इस दौरान संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के भजन एवं चित्र अंकित वार्षिक कैलेंडर का भी लोकार्पण किया. उदयकान्त झा की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति पर्व समारोह कार्यक्रम में प्रो अरुण खां, दीपिका शेखर, भोला खां, शंकर झा, गणेश खां, नवल किशोर झा, संजय कुमार, राजकुमार झा, सुमन समाज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है