इवनिंग कॉलेज में मनायी गयी पूर्व मंत्री लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि

कोसी के गांधी महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि इवनिंग कॉलेज में मनायी गयी.

By Dipankar Shriwastaw | September 3, 2025 6:10 PM

सहरसा. कोसी के गांधी महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि इवनिंग कॉलेज में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर डॉ गौतम कुमार ने की. महाविद्यालय व्याख्याता प्रो राजकुमार ने स्व चौधरी की आत्मकथा कुछ अपनी बातों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को सही दिशा मिल सकती है. मेजर डॉ गौतम कुमार ने स्वर्गीय चौधरी के कार्यों की चर्चा करते कहा कि वे वास्तव में कोसी के गांधी थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने समाज की जो सेवा की वह अनुकरणीय है. वे आजीवन समाजसेवा में लगे रहे. मौके पर प्रो अभिषेक वत्स, डॉ नवनीत, प्रो कुमोद कुमार झा, प्रो पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है