पैक्स में धीमी गति से हो रही धान की खरीद

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 4, 2025 6:20 PM

3825 एमटी अब तक धान की हुई अधिप्राप्ति रबी खेती को लेकर कम कीमत पर धान बेचने को विवश हैं किसान सहरसा जिले में इस बार धान खरीद की गति काफी धीमी चल रही है. पैक्स द्वारा धान खरीद सही ढंग से नहीं होने से किसान धान को बाजार में बेचने को मजबूर हैं. जबकि रबी की बुआई करने के लिए किसानों को रूपये की आवश्यकता है. लेकिन सहकारिता विभाग के तहत धान नही लिये जाने से किसानों को व्यापारियों को कम कीमत पर धान बेचना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीसीओ के हड़ताल पर चले जाने से धान खरीद पर बड़ा असर पड़ा है. विगत दो–तीन दिनों से धान की खरीद ठप है. अब तक 647 किसानों से लगभग 3825.68 एमटी ही धान खरीद हुई है. जिसमें 576 किसानों को धान की राशि दी जा चुकी है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है. इस बार किसानों को 2369 रूपये सामान्य धान तथा 2389 रूपये ए ग्रेड धान का का मूल्य निर्धारित किया गया है. जबकि पिछले वर्ष सामान्य धान का 23 सौ क्विंटल तथा ए ग्रेड धान का 2320 मूल्य पर किसानों से धान प्राप्त किया गया था. इस बार दोनों तरह के धान पर लगभग 69 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है. जिससे किसानों में खुशी दिख रही थी. लेकिन धान नहीं लेने से किसानों को बढ़े समर्थन मूल्य का भी लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी दर से पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा किसानों से ऑनलाइन धान की खरीद की जाती है. धान बेचने के लिए किसानों को निबंधन कराना पड़ता है. 1199 किसान अब तक हैं रजिस्टर्ड जिले में अब तक 1199 से अधिक किसान निबंधन करा चुके हैं. जिसमें रैयत 857 व गैर रैयत 342 शामिल हैं. हालांकि किसानों के रजिस्ट्रेशन की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. किसानों ने बताया कि हमलोगों का धान पैक्स द्वारा नहीं लिया जा रहा है. रूपये की आवश्यकता है इसलिए अब व्यापारी के हाथ ही धान बेचना पड़ेगा. धान कटनी समाप्ति की ओर जिले में लगभग धान कटनी समाप्ति की ओर है. लिहाजा अधिकतर किसान धान की तैयारी कर चुके हैं. अब रबी की तैयारी के लिए रूपये की जरूरत है. ऐसे में सभी किसान धान बेचकर रबी फसल लगाने की जुगत कर रहे हैं. लेकिन किसानों का धान अभी बिक नहीं रहा है. पोर्टल के कारण किसान आवेदन करने से भी वंचित हो रहे हैं. ऐसे में किसान मजबूरीवश बाजार में औने पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. 15 फरवरी तक धान की होगी अधिप्राप्ति विभाग द्वारा धान खरीद के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी तक ही पैक्स व व्यापार मंडल धान की खरीद कर सकते हैं. हालांकि जिले में इस बार कितना धान खरीदा जायेगा, इसका लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है. पुराने लक्ष्य के अनुरूप ही अभी धान की अधिप्राप्ति की जा रही है. जिला कृषि विभाग के स्तर से जिले के सभी पंचायतों के धान फसल का अनुमानित उत्पादन प्राप्त हुआ है. जो लगभग दो लाख 42 हजार 447.69 एमटी है. सात उसना व एक अरवा राइस मिल चयनित टास्क फोर्स की हुई बैठक में कुल सात योग्य उसना पैक्स राइस मिल एवं एक अरवा पैक्स राइस मिल को मिलिंग के लिए अनुमोदित किया गया है. अकार्यरत समितियों को बगल के नजदीकी कार्यरत समितियों के साथ संबद्ध करने का निर्णय लिया गया है. चयनित पैक्स को बीस प्रतिशत कैश क्रेडिट प्रथम चरण में एवं इसके समाप्ति के बाद फिर से बीस प्रतिशत कैश क्रेडिट की स्वीकृति दी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले के पैक्स या व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति के लिए एक एक लॉट के लिए सीसी दिया गया है. धान अधिप्राप्ति की गति तेज होंने लगी है. धान बेचने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है