ग्वालियर में काम के दौरान काशनगर के व्यक्ति की मौत

ग्वालियर में काम के दौरान काशनगर के व्यक्ति की मौत

By Dipankar Shriwastaw | September 18, 2025 5:21 PM

सोनवर्षाराज. प्रखंड के काशनगर के एक 30 वर्षीय युवक की ग्वालियर में काम के दौरान चार मंजिल से नीचे गिर कर मौत हो गयी. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी. वह ग्वालियर में राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार को मृतक के शव के काशनगर पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार काशनगर बड़ी मस्जिद निवासी मो नूरो का 30 वर्षीय पुत्र मो गफ्फार ग्वालियर में राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था. एक हफ्ते पूर्व काम के दौरान ही वह चार मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना के बाद उसके अन्य साथियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही गफ्फार की मंगलवार की रात मौत हो गयी. ग्वालियर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया. गुरुवार दोपहर शव के काशनगर पहुंचने पर उसका जनाजा निकाला गया. घटना की सूचना पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार पंकज, ग्राम कचहरी के सरपंच जयप्रकाश मेहता, मुखिया प्रतिनिधि जमशेद आलम के द्वारा शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. ……………………………………………………………………………… इश्तेहार वारंटी को भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में की गयी घेराबंदी में तेलहर निवासी इश्तेहार वारंटी स्व.महावीर राम के पुत्र मुकेश राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक लगातार न्यायालय अवमानना के कारण इसके विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है