नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त पर लगाये गये आरोप पर जांच कमेटी गठित

नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करते जांच की जिम्मेदारी दी है.

By Dipankar Shriwastaw | September 6, 2025 6:45 PM

सहरसा. नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा गलत रूप से विशेष संवेदक के साथ सांठगांठ कर बाजार मूल्य से 10 गुना अधिक दर पर सामग्री क्रय करने को लेकर आरडी इंटरप्रन्योर दहलान हाउस दहलान चौक ने नगर विकास एवं आवास विभाग सचिव को पत्र प्रेषित कर जांच की मांग की थी. जिस आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करते जांच की जिम्मेदारी दी है. कमेटी में अधीक्षण अभियंता उड़न दस्ता प्रकोष्ठ हरेंद्र कुमार उपाध्याय, कार्यपालक अभियंता उड़नदस्ता प्रकोष्ठ मुरलीधर प्रसाद, आईटी प्रबंधक पंकज कुमार, उड़नदस्ता प्रकोष्ठ उत्तर बिहार एवं सहायक अभियंता प्रभास अभिषेक एवं उड़नदस्ता प्रकोष्ठ दक्षिण बिहार सहायक एवं सहायक अभियंता अखिलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. मालूम हो कि आरडी इंटरप्रेन्योर दहलान हाउस दहलान चौक ने किसी विशेष संवेदक के साथ सांठगांठ कर बाजार मूल्य से 10 गुना अधिक दर पर सामग्री क्रय करने एवं जेम पोर्टल के नाम पर लगभग 70 से 80 करोड़ से भी अधिक रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है