स्वच्छता अभियान की रफ्तार तेज करने के निर्देश,
लापरवाही बरतने वाके, चाहे स्वच्छता कर्मी हों या संबंधित पंचायत पर कार्रवाई की जायेगी.
सुविधा शुल्क शत प्रतिशत जमा हो बीडीओ ने कहा, गली-नाली हर हाल में हों साफ सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चयनित स्वच्छता पर्यवेक्षकों तथा स्वच्छता कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने की. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विस्तृत निर्देश बीडीओ ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस कार्य में स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए विभागीय स्तर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गये हैं, जिसकी जानकारी सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दी गयी. उन्होंने कहा कि दैनिक अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रबंधन में वार्ड, ग्राम पंचायत और प्रखंड की भूमिकाएँ तय कर दी गयी हैं स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों को प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करनी होगी. वार्ड स्तर पर रूट चार्ट तैयार कर घर-घर से ठोस एवं तरल कचरे का उठाव सुनिश्चित करना होगा. प्लास्टिक अपशिष्ट का पृथक्करण और गीले कचरे से जैविक खाद निर्माण अनिवार्य है. विभाग द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को स्वच्छता मित्र एप उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से घर-घर से संग्रहित कचरे का दैनिक विवरण अपलोड करना है. प्रखंड स्तर पर समन्वयक द्वारा पर्यवेक्षकों के कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा तथा सुविधा शुल्क संग्रहण एवं दैनिक कचरा उठाव का साप्ताहिक अनुश्रवण किया जायेगा. बैठक में यह भी बताया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अभी तक सुविधा शुल्क का कुछ परिवारों ने ही जमा किया है. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि इसे 100 प्रतिश तक ले जाना अनिवार्य है. लापरवाही बरतने वाके, चाहे स्वच्छता कर्मी हों या संबंधित पंचायत पर कार्रवाई की जायेगी. गली-नाली साफ रखने पर सख्त निर्देश बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा, सरकार का उद्देश्य है कि हर पंचायत की गली-नाली पूरी तरह साफ और स्वच्छ रहे. कार्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगली बैठक स्वच्छता कर्मियों, मुखिया और पंचायत सचिव के साथ की जाएगी, ताकि अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके. बैठक में प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अंजू कुमारी, अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, पुलेंद्र सादा, रामप्रवेश कुमार, चंदन कुमार, बंदना कुमारी, कार्यपालक सहायक एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
