सभी कोषांगों को आगामी बैठक से पूर्व कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश
निर्वाचन के तहत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के स्तर से अपेक्षित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई आसन्न विधानसभा के लिए गठित कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक
सहरसा. समाहरणालय सभागार कक्ष में अपर समाहर्ता निशांत की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के तहत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के स्तर से अपेक्षित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग ने बताया कि मतदान कर्मियों का सम्यक प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जायेगा. समीक्षा के क्रम में इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सामग्री कोषांग ने कहा कि निर्वाचन के लिए आवश्यक सामग्रियों की सम्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए संबंधित कोषांग को सामग्रियों के रख-रखाव के लिए स्थल चयन करने एवं सभी कर्मियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. वाहन कोषांग वरीय पदाधिकारी ने निर्वाचन निमित वाहनों का आकलन एवं आवश्यकतानुसार इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी. समीक्षा क्रम में सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों निर्वाचन प्रक्रिया निमित रूट प्लान के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया निमित आवश्यक वाहनों एवं इसके प्रकार का आकलन करते संबंधित प्रतिवेदन एवं कोषांग को वाहन प्रबंधन योजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कंप्यूटराइजेशन, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग को सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए इंटरनेट एवं विद्युत उपलब्धता का आकलन करते तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग को अनवरत रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देशित किया. विधि व्यवस्था, वीएम एवं सुरक्षा योजना कोषांग को सभी संबंधित प्रतिवेदन को ससमय भेजने का निर्देश दिया. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग वरीय पदाधिकारी को निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से सम्यक निष्पादन के लिए निर्देशित किया. आदर्श आचार संहिता को निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से सम्यक निष्पादन के लिए निर्देशित किया. मीडिया व एमसीएमसी कोषांग वरीय पदाधिकारी को निर्वाचन विषय के समाचार, सोशल मीडिया के सतत अनुश्रवण एवं अन्य निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्वाचक नामावली कोषांग, शिकायत निवारण कोषांग, वोटर हेल्पलाइन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, एएमएफ कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के कार्यों के संबंध में अवगत कराया गया एवं आवंटित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. सभी कोषांग को आगामी बैठक से पूर्व कोषांग से संबंधित कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
