सर्वा ढ़ाला आरओबी नवंबर तक पूर्ण करने का दिया निर्देश

सर्वा ढ़ाला आरओबी नवंबर तक पूर्ण करने का दिया निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | September 14, 2025 5:41 PM

एनएच 107 एवं 327 ई की वर्तमान प्रगति का डीएम ने किया निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने जिले में क्रियान्वित महत्वपूर्ण परियोजनाओं एनएच 107 व 327 ई की वर्तमान प्रगति निरीक्षण किया. इस क्रम में योजना क्रियान्वयन में सर्वोच्चव प्राथमिकता के आधार पर तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी सर्वप्रथम सर्वा ढाला पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के तहत प्रस्तावित आरओबी की निर्माण संबंधित प्रगति का अवलोकन किया व संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को दिसंबर तक आवंटित कार्य अनिवार्यत पूर्ण हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सर्वा ढाला से पडरी तक इस परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर और तेजी लाने की आवश्यकता पर एवं परियोजना नवंबर से दिसंबर तक पूर्ण हो इसके लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई के तहत बरियाही बाजार से बनगांव तक संचालित कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को दिया. निरीक्षण क्रम में सभी संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है