इलाज के दौरान जख्मी बालिका की मौत
इलाज के दौरान जख्मी बालिका की मौत
ट्रैक्टर की ठोकर से बालिका हो गयी थी जख्मी सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत के भादा गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल छात्रा की देर रात्रि इलाज के दौरान सहरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. अस्पताल से निकलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर छात्रा का शव भादा गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. छात्रा की मां समतोलिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कि बीते दिनों भादा गांव निवासी अजय सादा की पुत्री 9 वर्षीय करुना कुमारी उर्फ प्रतिभा कुमारी प्राथमिक कन्या विद्यालय भादा से पढ़कर खाना खाने के लिए वापस अपने घर जा रही थी. इसी बीच भादा गांव मे ही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उक्त छात्रा को कुचल दिया था. जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए सहरसा ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही छात्रा का रात में मौत हो गयी. वहीं इस दौरान स्थानीय ग्रामीण व मृतक छात्रा के परिजनों द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. वहीं दूसरी ओर बिना रजिस्ट्रेशन का ट्रैक्टर गांव के ही गोपाल यादव का बताया जा रहा है. जिसे नाबालिग चालक सोनू कुमार पिता सुधीर यादव के द्वारा चलाया जा रहा था. अब देखना है कि आखिरकार प्रशासन अब क्या कारवाई कर पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
