डबल इंजन सरकार में दोनों इंजन फेल : बिनोद

डबल इंजन सरकार में दोनों इंजन फेल : बिनोद

By Dipankar Shriwastaw | September 18, 2025 5:23 PM

सीपीएम कार्यकर्ताओं ने जमीन संबंधी मांगों को लेकर किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में गुरुवार को सीपीएम कार्यकर्ताओं ने जमीन संबंधी मांगों को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए सभा आयोजित कर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भूमिहीनों को बास के लिए 5 डिसमिल जमीन, बेदखल पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन पर दखल, पर्चा वाली जमीन का जमाबंदी कायम कर लगान रसीद कांटने, पर्चा वाली जमीन का फर्जी केबाला और जमाबंदी रद्द करने, पड़रिया पंचायत के 74 एकड़ 74 डिसमिल सरकारी जमीन गरीबों के बीच बांटने व लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ आदि मांगे रखी. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य बिनोद कुमार ने कहा कि डबल इंजन सरकार में दोनों इंजन फेल है. दोनों ही सरकार जनहित में किये एक भी वादे पूरा नहीं किया. केंद्र सरकार की दो करोड़ युवों को प्रति वर्ष रोजगार, काला धन की वापसी और सभी के खाते में 15 – 15 लाख रुपया भेजने, 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने आदि एक भी वादा पूरा नहीं किया. वहीं सभा को संबोधित करते पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य दोनों ही सरकारें किसान मजदूर मेहनतकश विरोधी सरकार है. किसानों की जमीन छीन कर कारपोरेट घरानों को दिया जा रहा है. देश बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है. जनता दोनों ही सरकारें से ऊब चुकी है. इसलिए बिहार बदलाव चाहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुदेव शर्मा ने की. मौके पर अंचल सचिव इंद्रदेव प्रसाद इंदू, गणेश प्रसाद सुमन, कुलानंद कुमार, रामचंद्र महतो, असफाक अंसारी, माखन साह, उपेंद्र महतो, जवाहर यादव, सरपंच यशोधर मंडल, रूपेश रंजन, कारी मुखिया, विजय मंडल, अशोक फौलादी, सुतिमलाल विश्वास, संजू देवी, राधा देवी, निर्बुद्धि सादा, बुधन मुखिया, अशोक केसरी, अलख देवी, ललिता देवी, महेश्वर यादव, बिंदेश मुखिया, गजेन्द्र मुखिया व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है