गोलीकांड मामले का उद्भेदन, कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

गोलीकांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल एक बदमाश को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 3, 2025 5:55 PM

मुख्य बाजार में 23 नवंबर की शाम बदमाशों ने आलू व्यवसायी को लूट के दौरान मारी थी गोली

सोनवर्षाराज. मुख्य बाजार में बीते 23 नवंबर की शाम बेखौफ अज्ञात बदमाशों द्वारा आलू व्यवसायी से लूट के दौरान गोलीकांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल एक बदमाश को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त लूट की टीवीएस अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. सोनवर्षाराज थाना में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 23 नवंबर की देर शाम सोनवर्षाराज मुख्य बाजार में देहद मोड़ के समीप स्थित आलू प्याज व्यवसायी गौतम कुमार के दुकान पर लूट के दौरान बाइक सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटना में गोली लगने से व्यवसायी गौतम कुमार घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ किया गया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एसआइटी टीम का गठन किया गया था. गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व डीआइयू टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गयी. इस दौरान सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के बुटहा गाजीपैता गांव के समीप से घटना में शामिल खगड़िया जिले बेलदौर थाना अंतर्गत कुम्भरेली गांव निवासी मो कासिम के पुत्र मो परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के अलावा सौरबाजार थाना क्षेत्र से लूटी गयी एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गठित टीम में साइबर डीएसपी अजीत कुमार, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एसआई राकेश कुमार, डीआइयू टीम के अलावा छापेमारी अभियान में एसटीएफ की टीम शामिल थी.

लूट की राशि का नहीं हो सका खुलासा

आलू व्यवसायी से लूट के दौरान गोलीकांड मामले में बीते मंगलवार की रात घटना में शामिल एक बदमाशी की गिरफ्तारी कर ली गयी. हालांकि व्यवसायी से लूट की राशि के आकड़ों का अब तक पता नहीं चल सका. दरअसल घटना के बाद घायल व्यवसायी गौतम कुमार का सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज बाद पटना रेफर कर दिया गया. जहां फिलहाल व्यवसायी का इलाज अब तक जारी है. हालांकि प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि लूट की घटना घटित हुई है. इस संबंध में भी अनुसंधान किया गया है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है