सभी प्रखंडों में स्थानीय पदाधिकारी को मिला बीईओ का प्रभार
सभी प्रखंडों में स्थानीय पदाधिकारी को मिला बीईओ का प्रभार
कहरा, महिषी, बनमा ईटहरी व सतरकटैया बीडीओ को मिला बीईओ का प्रभार शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में डीएम ने जारी किया आदेश सहरसा . शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मियों को रिक्त प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है. जारी पत्र के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा कुमारी सपना को कहरा बीईओ का प्रभार दिया गया है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी महिषी सुशील मोदी को महिषी बीईओ, आपूर्ति निरीक्षक नवहट्टा आशीष कुमार को नवहट्टा बीईओ, बाल संरक्षण पदाधिकारी सौरबाजार नरेंद्र कुमार निराला को सौरबाजार बीईओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमा ईटहरी गुलशन कुमार झा को बनमा ईटहरी बीईओ, आपूर्ति निरीक्षक पतरघट कुमार देवराज आनंद को पतरघट बीईओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतरकटैया रोहित कुमार को सत्तरकटैया बीईओ एवं आपूर्ति निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर केशव कुमार को सिमरी बख्तियारपुर बीईओ का प्रभार दिया गया है. जारी आदेश पत्र में कहा कि अतिरिक्त दायित्व के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता देय नहीं होगा. प्रतिनियोजित पदाधिकारियों व कर्मियों को बिहार कोषागार अधिनियम 84 व वित्त विभागीय नियमावली 110 के आलोक में वित्तीय शक्ति प्रदत्त की जाती है. रिक्त पदों पर नियमित पदस्थापन होने पर यह आदेश स्वतः समाप्त हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
