विद्यालय अभ्यास शिक्षण से खुद में लायें निखारः डॉ रजनीश

विद्यालय अभ्यास शिक्षण से खुद में लायें निखारः डॉ रजनीश

By Dipankar Shriwastaw | December 1, 2025 6:31 PM

बीएड द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों को शिक्षण अभ्यास के लिए हरी झंडी दिखा किया गया रवाना सहरसा. ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज के बीएड द्वितीय वर्ष सत्र के छात्राध्यापकों को 16 सप्ताह के विद्यालय अभ्यास शिक्षण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आवंटित विभिन्न विद्यालयों के लिए रवाना किया गया. सोमवार को ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने छात्राध्यापकों के दल को हरी झंडी दिखाकर विदा किया. इस मौके पर चेयरमैन ने छात्राध्यापकों को संबोधित करते कहा कि महाविद्यालय में सैद्धांतिक ज्ञान को अर्जित करने के बाद एक आदर्श एवं दक्ष शिक्षक बनने की दिशा में खुद में निखार लाना आवश्यक है. जो विद्यालय के वर्ग कक्ष में एक शिक्षक की भुमिका को निर्वहन से व्यवहारिक ज्ञान को इन 16 सप्ताह में अर्जित किया जा सकता है. उन्होंने छात्राध्यापकों को नियमित रूप से ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय के सभी गतिविधियों में शामिल होकर वर्ग कक्ष में बच्चों के बीच पठन पाठन में रुचि लेकर प्रशिक्षण कार्य को सीखने पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, प्राध्यापक प्रमुख डॉ प्रियंका पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज सहित सभी विद्यालय के पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है