पति व भतीजों पर लगाया मारपीट का आरोप
पति व भतीजों पर लगाया मारपीट का आरोप
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 35 भारतीय नगर निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता की पत्नी माया देवी ने अपने ही पति, उसके भाई और अपने ही दो बेटे के खिलाफ गाली गलौज करते मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाती है. रविवार की शाम सामान लेकर अपने बेटा प्रिंस कुमार के साथ डीबी रोड होकर ट्यूशन पढ़ाने पॉलिटेक्निक की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान जब हम डीबी रोड में जयप्रकाश गुप्ता के टैशन फैशन दुकान के पास पहुंचे जहां मेरे पति प्रेम प्रकाश गुप्ता भी बैठे थे. जयप्रकाश गुप्ता हमको गाली देकर धमकी देते हुए मुझे बुलाया. तब हम बोले कि गाली काहे देते हैं तो मेरा पति प्रेम प्रकाश गुप्ता, उसका भाई जयप्रकाश गुप्ता दोनों पिता शंकर प्रसाद गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता का दोनों बेटा मनु कुमार गुप्ता व सोनू गुप्ता ने मिलकर गाली गलौज करते लप्पड़-थप्पड़ और फाइट मुक्का से मारपीट करने लगा. मारपीट के क्रम में उनलोगों ने मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया एवं मेरे पास रखा 35 सौ रुपया ले लिया. मेरा पति प्रेम कुमार गुप्ता मुझे तलाक दिये बिना दूसरी शादी कर लिए हैं. हम जब अपना हक मांगते हैं तो परिवार वालों के साथ मिलकर गंदी-गंदी गालियां देता है एवं बेहरमी से मारपीट करता है और बोलता है कि तुम जब रहने आयेगी तो तुमको खत्म कर देंगे. तब तक हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये और मुझे और मेरे बेटे को बचाया. उन्होंने कहा कि उनलोगों के द्वारा इस तरह की हरकत मेरे साथ कई बार की गयी है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी का निधन, शोक महिषी. दशकों तक महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित व कार्यरत बरियाही निवासी चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ्य कर्मी संतोष राऊत का दरभंगा में इलाज के दौरान मौत की खबर से क्षेत्र वासियों में मातम का माहौल बना है. मिली जानकारी के मुताबिक संतोष को हृदयाघात हुआ था व सहरसा में नारायणा अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया था. जिसने तीन दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहने के बाद आखिरी सांस ली व संसार को अलविदा कर दिया. पैतृक गांव बरियाही में ज्येष्ठ पुत्र बैंक कर्मी दिलीप ने परिजनों की उपस्थिति में मुखाग्नि दी व पंचतत्व में विलीन हुए. संतोष के असामयिक निधन की खबर से मातमी सन्नाटा है व लोग हतप्रभ हैं. प्रतिदिन महिषी के दर्जनों लोग बरियाही स्थित आवास पर पहुंच मातमपुर्सी कर रहे हैं. विनम्र स्वभाव के धनी व सेवा में समर्पित संतोष की मौत की बात सुन अस्पताल पहुंच रहे मरीज व उनके परिजन अपनी आंसू नहीं रोक पाते. निधन पर मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस द्वय आशुतोष कुमार झा, इंद्र कुमार दास, पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, पूर्व पंसस परितोष ठाकुर, कांग्रेस नेता प्रो अशोक कुमार झा, सरपंच प्रतिनिधि आशुतोष चौधरी, गौतम चौधरी बबन सहित सर्व दलीय लोगों ने संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
