आवास योजना में सर्वे के नाम पर मनचाही राशि लेकर आवास सहायक कर रहे सर्वे
आवास योजना में सर्वे के नाम पर मनचाही राशि लेकर आवास सहायक कर रहे सर्वे
पंसस ने डीएम से की शिकायत प्रखंड प्रमुख ने कहा, मंझौल से दर्जनों लोगों ने की है पैसे लेकर सर्वे करने की शिकायत नवहट्टा . सरकारी निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में ग्रामीण आवास सहायकों द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का युद्ध स्तर पर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में बिचौलिए से लेकर कुछ जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता रहती है. साथ ही ग्रामीण आवास सहायक सर्वे के लाभुकों से मनचाहे राशियों की वसूली कर रहे हैं. लाभुकों का कहना है कि जो लाभुक सर्वे करने के लिए मनचाहे राशि ग्रामीण आवास सहायक तक पहुंचा देते हैं, उनका सर्वे हो जाता है. बाकी जो लोग सर्वे के नाम पर पैसा नहीं दे रहे हैं या गरीब व लाचार हैं. उन्हें सर्वे से वंचित किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध पंचायत समिति पिंकी देवी ने आरोप लगाते उन पर बड़े पैमाने पर राशि वसूली कर सर्वे करने का आरोप लगाया है. पंचायत समिति पिंकी देवी ने ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रतिलिपि ग्रामीण विकास विभाग से लेकर मुख्यमंत्री व प्रमंडलीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भेज दिया है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के कैदली पंचायत में भी ग्रामीण आवास सहायक श्रीमान कुमार पर भी बड़े पैमाने पर पैसे लेकर सर्वे करने का आरोप है. कैदली पंचायत के रामपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कई बार अपने घर का सर्वे करने के लिए आवास सहायक से आग्रह किया. लेकिन मोटी रकम की मांग की गयी. कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे, तब तक तटबंध के अंदर नदी पार कर आपके घर सर्वे करने नहीं जायेंगे. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर ने कहा कि शाहपुर पंचायत के मंझौल से दर्जनों लोगों ने शाहपुर आवास सहायक के विरुद्ध पैसे वसूली व मनमानी के विरुद्ध शिकायत की है. इस संबंध में बीडीओ को जानकारी दी गयी है एवं कार्रवाई होगी. वे अपने स्तर से भी जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिख रहे हैं. इस बाबत बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. आवास सहायक को हिदायत दी गयी है. बाकी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
