स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

By Dipankar Shriwastaw | September 19, 2025 6:16 PM

नवहट्टा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गुंजेश्वर शाह ने किया. इस मौके पर जिले से आयी डॉ साक्षी साई स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अरशद आफरीन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अशोक कुमार गुप्ता फिजिशियन, डॉ शशांक कुमार सर्जन, डॉ प्रगति मिश्रा कैंसर स्क्रीनिंग विशेषज्ञ और डॉ तेजेंद्र कुमार झा शिशु रोग विशेषज्ञ ने लाभार्थियों व मरीजों को विस्तृत स्वास्थ्य जानकारी दी. कार्यक्रम में गैर-संचारी रोग उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच एवं उपचार, टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, कैंसर व क्षय रोग टीबी की स्क्रीनिंग, एक्स-रे एवं पैथोलॉजी जांच व निशुल्क दवा वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और परिवारों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उनकी आसान पहुंच सुनिश्चित करना रहा. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीएएम, बीसीएम, बीएम एंड ई समेत ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी एवं समर्पित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है