चोरी की घटना की जांच में पहुंची एफएसएल की टीम

सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में बीते 10 जुलाई को हुई चोरी की घटना के जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुधवार को एक बार फिर पीड़ित के घर पहुंची.

By Dipankar Shriwastaw | September 10, 2025 7:31 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में बीते 10 जुलाई को हुई चोरी की घटना के जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुधवार को एक बार फिर पीड़ित के घर पहुंची. पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की. साथ ही चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करने का भरोसा दिया. डीजीपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने घटना के उद्भेदन को लेकर नए सिरे से काम शुरू कर दिया है. एसआईटी टीम के साथ पहुंची एफएसएल की टीम ने पहले पीड़ित और उनके परिजन से पूछताछ की. उसके बाद घटना स्थल की फिर से जांच की. वहीं पीड़ित के अलमीरा की भी जांच की गयी. जिसके बाद एफएसएल की टीम वहां से चली गयी, लेकिन जाते-जाते पीड़ित और उनके परिजन से घटना का जल्द उद्भेदन कर लेने, चोर को गिरफ्तार करने और चोरी गये 10 लाख नकद समेत आठ लाख रुपये के जेवरात की बरामदगी का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है