निर्धारित मूल्य पर नहीं मिल रहा खाद, बीज व कीटनाशक

प्रखंड स्तर पर संचालित उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में संपन्न हुई.

By Dipankar Shriwastaw | December 3, 2025 7:33 PM

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में खाद, बीज और कीटनाशक के मूल्य पर चर्चा

सौरबाजार. किसानों को उचित मूल्य पर रसायनिक खाद कीटनाशक दवा और बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर संचालित उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में संपन्न हुई. निगरानी समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा की अध्यक्षता एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश के संचालन में बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही खाद बीज और कीटनाशक दवा मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. डीएपी खाद 1350 के बदले किसानों को 1700 रुपये में खुलेआम धड़ल्ले से बेचा जाता है. जबकि 265 रुपये का यूरिया 340 से 350 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है.

बैठक में किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवा खरीदने में हो रही परेशानी को उठाते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार साह ने कहा कि कृषि विभाग की लचर व्यवस्था के कारण किसानों को खाद बीज खरीदने में बहुत परेशानी होती है. दुकानदारों द्वारा बिना रसीद के निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद बीज बेचा जा रहा है. जिस पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है. सीपीएम के रमेश कुमार ने कहा कि पूर्व के बैठक में निर्णय लिया गया था कि पंचायत स्तर पर उर्वरक निगरानी समिति का गठन कर वहां भी निर्धारित समय पर बैठक करने का जो निर्णय लिया गया था, वह नहीं हो रहा है. अधिकांश दुकानों पर मूल्य तालिका और दुकान का स्टॉक दर्शाया नहीं रहता है. बैठक में अंचलाधिकारी विद्याचरण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव , लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष राव अभिषेक आनंद, सीपीआइएम के कुलानंद कुमार,नूर आलम उर्फ लंबू समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है