किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलने की उम्मीद, कहा थैंक्यू प्रभात खबर
किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलने की उम्मीद, कहा थैंक्यू प्रभात खबर
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया किसानों की फसल क्षतिपूर्ति से जुड़ा मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने भी की जोरदार पैरवी नवहट्टा. प्रभात खबर ने किसानों की फसल क्षतिपूर्ति मुद्दे को लेकर लगातार एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अखबार में प्रकाशित खबरों ने न सिर्फ किसानों की आवाज को मजबूती दी, बल्कि जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारियों तक को जगाने का काम किया. नतीजा यह हुआ कि किसानों के हक में प्रशासनिक स्तर पर तेजी दिखाई देने लगी. लगातार उठाई जा रही इस जनसमस्या के बाद प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक हरकत में आया और अंचल अधिकारी को सभी पंचायतों में हुए फसल क्षति का वास्तविक आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही अंचल अधिकारी मोनी बहन ने राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किसानों की फसल क्षति का विस्तृत मूल्यांकन कराया. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में हुई फसल क्षति के आधार पर कृषि इनपुट अनुदान देने के लिए अंचल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट समर्पित किया गया. रिपोर्ट में नगर पंचायत नवहट्टा पूर्वी व पश्चिमी भाग को छोड़कर शाहपुर, कासिमपुर, हाटी, बकुनियां, डरहार, नौला, सतौर, चंद्रयान, मोहनपुर पंचायतों को फसल क्षतिपूर्ति प्रदान करने की अनुशंसा की गयी है. इस पहल के बाद किसानों और जनप्रतिनिधियों ने प्रभात खबर को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि अखबार ने किसानों के दर्द को समझा और लगातार समाचार प्रकाशित कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया. अब उम्मीद है कि प्रभावित किसानों को शीघ्र ही फसल क्षतिपूर्ति का लाभ मिलेगा. विधायक गौतम कृष्ण की भी मेहनत रंग लायी, जिन्होंने लगातार जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासन व कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कृषि इनपुट फसल क्षतिपूर्ति देने का मांग की. इधर उप प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रकिशोर यादव, नौला पंसस प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार, डरहार मुखिया प्रतिनिधि मो परवेज, बकुनिया पंसस प्रतिनिधि गौरव साह, मुखिया मंजू देवी, कैदली मुखिया प्रतिनिधि दिग्विजय कुमार सहित अन्य ने कहा कि कृषि विभाग के बाद अंचलाधिकारी मोनी बहन ने भी रिपोर्ट किसानों के हित में रिपोर्ट समर्पित कर दिया है. बस जिलाधिकारी से आग्रह है कि किसानों के हित में फसल क्षतिपूर्ति का लाभ दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
