लंबित 10 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने दिया एक दिवसीय धरना
लंबित 10 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने दिया एक दिवसीय धरना
मुख्य सचिव के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा . जिले के अपने चीर लंबित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायक सेवा संघ के राज्य स्तरीय निर्णय के आलोक जिला संघ ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत रविवार को स्टेडियम प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार व जिला सचिव संजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रतीक कर्ण ने कहा कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने अपनी चिर लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. जिसके तहत रविवार को कार्यपालक सहायकों ने अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा पिछले 28 अगस्त से प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन को स्थगित किया गया था. लेकिन आंदोलन स्थगन के 10 दिन बाद भी कार्यपालक सहायकों को कोई फलाफल प्राप्त नहीं हुआ. जिससे राज्य के सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि संघ की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. आज चरणबद्ध आंदोलन के पांचवें दिन धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ अन्य विभाग के अन्य पद धारक का मानदेय दोगुना किया जा रहा है. लेकिन कार्यपालक सहायक जो प्रत्येक कार्यालय में कार्यरत हैं, उनका भला नहीं हो रहा है. कार्यपालक सहायक व आईटी सहायक के बल पर देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म का परचम लहरा रहा है. सरकार एवं संबंधित विभाग को चुनाव एवं अचार संहिता से पूर्व बैठक कर कार्यपालक सहायकों की चिर लंबित मांगों को पूर्ण करना चाहिए. मौके पर उपाध्यक्ष संजीव झा, कोर सदस्य रधुनाथ कुमार, पिंटू कुमार, अजीत कुमार वर्मा, आयुष कुमार, विश्वजीत कश्यप, रूबी कुमारी, रूपा कुमारी, डोली कुमारी, अदिति कुमारी, रोशन मल्लिक, अजय कुमार, रूपम कुमारी, मधु कुमारी, संजीत कुमार झा, सुदर्शन कुमार, चेतन कुमार, रोहन कुमार, अमित कुमार झा, हरिमोहन झा सहित अन्य सभी विभागों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
