बिहार चुनाव : शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय
डीएम की अध्यक्षता में हुई स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
सासाराम ऑफिस. जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की. बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, स्वीप नोडल पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस, डीपीएम जीविका सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि रोहतास जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों, जीविका समूहों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच विशेष अभियान चलाया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, मानव शृंखला और साइकिल मार्च जैसी गतिविधियां प्रत्येक प्रखंड और पंचायत स्तर पर आयोजित हों. डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि जीविका दीदियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही जिले में शत-प्रतिशत मतदान संभव होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिये निर्देश बैठक में पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता भय या दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. नयी योजना पर की गयी चर्चा बैठक में स्वीप नोडल पदाधिकारी ने अब तक चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी. गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए, ताकि हर वर्ग तक संदेश पहुंच सके. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और शत-प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
