समाहरणालय फीडर में आज सुबह 10 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
समाहरणालय फीडर में आज सुबह 10 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सहरसा . 11 केवी समाहरणालय फीडर मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को इस क्षेत्र के विभिन्न भागों में सुबह 10 बजे से मध्याह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता विद्युत ने बताया कि समाहरणालय फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ऑफिस, समाहरणालय, डीटीओ ऑफिस, कोर्ट परिसर, वेयर हाउस, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, आईटीआई कॉलेज, बिहार परीक्षा भवन, डीआरसीसी, कला भवन, एरिया बोर्ड कोशी विद्युत ऑफिस, ईएसई, आवास, आयुक्त आवास, सर्किट हाउस, जिलाधिकारी आवास, रामफल शाह टोला, पुलिस लाइन, पशुपलन, जेल परिसर, हॉस्पिटल, रामफल टोला सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों व सरकारी आवासों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
