मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मी की इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी, दिया आवेदन

मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मी की इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी, दिया आवेदन

By Dipankar Shriwastaw | September 4, 2025 7:33 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड नंबर 2 निवासी गौतम कुमार झा के पुत्र अमन कुमार झा ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदक ने बताया कि वे पटुआहा गांव स्थित श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. वे प्रतिदिन अपने इलेक्ट्रिक साइकिल से हॉस्पिटल जाते आते थे. बीते दिन वे अपने इलेक्ट्रिक साइकिल से हॉस्पिटल पहुंचकर उसे लॉक कर काम कर रहे थे. देर शाम जब वापस घर जाने के लिए निकले तो देखा कि उनकी साइकिल चोरी हो गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक उक्त इलेक्ट्रिक साइकिल को चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से दिख रहा था. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है