डीएम व एसपी ने लिया महोत्सव स्थल व मंडन धाम का जायजा

डीएम व एसपी ने लिया महोत्सव स्थल व मंडन धाम का जायजा

By Dipankar Shriwastaw | September 20, 2025 5:41 PM

सभी विभागीय अधिकारियों को समय पूर्व कार्य निपटाने का दिया निर्देश महिषी. शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी दीपेश कुमार व पुलिस कप्तान हिमांशु जिला के आलाधिकारियों के संग राजकमल क्रीड़ा मैदान पहुंचे, जहां श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक नगर आयुक्त प्रभात रंजन झा ने स्थल पर किये जाने वाले पंडाल सहित मंच निर्माण व साज-सज्जा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जलजमाव पर राबिश अथवा बालू गिराए जाने को जरूरी बताया. डीएम ने एसपी हिमांशु को पर्याप्त मात्रा में अधिकारी व महिला -पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात कही. सुरक्षा कर्मियों को ससमय भोजन उपलब्ध कराने को लेकर स्थानीय बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार व मंदिर न्यास के सचिव केशव कुमार चौधरी को जबावदेही दी गयी. कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए सीसीटीवी लगाने व कंट्रोल रूम से निगरानी किये जाने की बात कही. पथ निर्माण अभियंता को महिषी चौक से उग्रतारा मंदिर जाने वाली जर्जर सड़क में अविलंब पॉट भर कालीकरण कराने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक पहल पूर्ण कराये जाने, पीएचईडी को महिला पुरुष चलंत शौचालय व पेयजल आपूर्ति के लिए टैंक लगाने का भी निर्देश दिया. मंडन धाम पर सेमिनार स्थल को भी साफ-सफाई कर आकर्षक लुक देने व मंदिर में समुचित व्यवस्था को अंजाम देने का आदेश दिया. मौके पर एडीएम, जिला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है