डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षणडीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:26 PM

लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश सिमरी बख्तियारपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र मनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु की उपस्थिति में मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीआईजी ने अनुमंडल के सभी थाना के कांडों व कार्यालय के पंजियों की समीक्षा करते कई निर्देश दिये. डीआईजी ने कार्यालय में उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कांडों की समीक्षा की व लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लूट, गृहभेदन, चोरी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से संबंधित थाना के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र को चिन्हित कर सक्रिय रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कार्यालय के सभी अभिलेख, रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने, साथ ही लूट पंजी, डकैती पंजी, त्रुटि पंजी, गिरोह पंजी को अद्यतन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी को बेहतर टीमवर्क स्थापित कर कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. सभी दागियों को चिह्नित कर निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने प्रेस के बात करते कहा कि क्राइम पर बहुत हद तक कंट्रोल हुआ है. सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में कई बड़े कार्यक्रम हुए लेकिन एक भी किसी भी तरह का सामुदायिक तनाव नहीं बना. यह बेहतर पुलिस के कार्य को दिखाता है. इसके साथ ही डीआईजी ने एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर सभी लंबित मामले का निष्पादन करना है. उन्होंने कहा कि अगले महीने पुनः कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान सहित कई थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है