सैनी टोला में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर होगा सामाजिक बहिष्कार
समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नप क्षेत्र के सैनी टोला में यदुवंशी समाज ने सोमवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
सिमरी बख्तियारपुर. समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नप क्षेत्र के सैनी टोला में यदुवंशी समाज ने सोमवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जनार्दन यादव के दरवाजे पर आयोजित एक आम सभा में समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज (श्राद्ध भोज) की पुरानी परंपरा को बदलने का फैसला किया.
आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाने की कवायद
बैठक के दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी परिजन की बीमारी के इलाज में परिवार पहले ही आर्थिक रूप से टूट जाता है. इसके बावजूद, सामाजिक दबाव में मृत्यु भोज के नाम पर तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन के लिए लोगों को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ जाती है. इस आर्थिक बर्बादी को रोकने के लिए समाज ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है.
अब केवल संपिंडन के दिन होगा भोज
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अब से मृत्यु भोज अनिवार्य नहीं होगा. यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा और सामर्थ्य के अनुसार भोज करना चाहता है तो उसे केवल एक दिन (संपींडन के दिन) ही भोज आयोजित करने की अनुमति होगी. तीन दिनों तक चलने वाले भोज की प्रथा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.
समाज के सभी प्रमुख लोगों ने हस्ताक्षर कर निर्णय पर जतायी सहमति
समाज ने इस निर्णय को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है. निर्णय के अनुसार यदि कोई व्यक्ति इस नियम के खिलाफ जाकर मृत्यु भोज का बड़ा आयोजन करता है तो यदुवंशी समाज उसका पूर्ण रूप से सामाजिक बहिष्कार करेगा. इस निर्णय पर समाज के सभी प्रमुख लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर सहमति जतायी. बैठक में मुख्य रूप से वकील प्रसाद, जनक लाल यादव, बदन यादव, भूपेंद्र यादव, इंद्र भूषण कुमार, चुआ लाल यादव, जनार्दन प्रसाद यादव, उत्तम लाल यादव, आदित्य कुमार यादव, राम सुंदर यादव, सत्यनारायण यादव, श्रीपति यादव, दिनेश प्रसाद यादव, मनोज कुमार, बजरंगी यादव, गणेशी यादव, शंभू प्रसाद यादव, बिरंची प्रसाद यादव, जय प्रकाश यादव, विद्यानंद यादव, पंकज निगम, संजय कुमार, सुधांशु यादव, रणवीर यादव, शंभू यादव, सोनेलाल यादव, कैलाश यादव, अभिमन्यु और गौरी नंदन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
