बंजारी में डालमिया सीमेंट के उत्पादन विस्तार को मिली मंजूरी
औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक अहम कदम
सासाराम ऑफिस.
जिले के बंजारी स्थित मेसर्स रोहतास सीमेंट, जो डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड की इकाई है, के सीमेंट उत्पादन विस्तार को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस निर्णय को जिले के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, नियम-7 के उपनियम (2)(चार) के अंतर्गत कंपनी को वर्तमान एक मिलियन टीपीडी क्षमता से अतिरिक्त 0.5 मिलियन टीपीडी उत्पादन विस्तार की अनुमति दी गयी है. विस्तार के बाद रोहतास सीमेंट की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1.5 मिलियन टीपीडी हो जायेगी. इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को भी मजबूती मिलेगी. इस विस्तार परियोजना के लिए कुल 10,732.00 लाख रुपये, यानी लगभग 107.32 करोड़ रुपये के निजी पूंजी निवेश को मंजूरी दी गयी है. इसको लेकर उद्योग विभाग बिहार के सचिव कुंदन कुमार ने प्रेस नेट जारी किया है. जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस निवेश से जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति मिलेगी.594 लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्पादन विस्तार परियोजना से रोजगार के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. उद्योग विभाग के मुताबिक, इकाई की स्थापना व विस्तार के बाद कुल 594 कुशल एवं अकुशल कामगारों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को काम के लिए बाहर जाने की मजबूरी कम होगी. वहीं, जिला प्रशासन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के विस्तार से न केवल जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल भी बनेगा. रोहतास जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आगे भी इस तरह की योजनाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि रोजगार सृजन के साथ-साथ समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
